रांची (RANCHI) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) में कथित पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
राज्य सरकार, जेएसएससी, याचिकाकर्ता और सफल अभ्यर्थियों की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट मंगलवार को इस मामले में अपना निर्णय सुनाएगा. इस फैसले पर हजारों अभ्यर्थियों की नजर टिकी हुई है, क्योंकि इसका असर उनके भविष्य पर सीधे तौर पर पड़ेगा.
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा, जबकि जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल ने दलीलें पेश कीं. वहीं, याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार ने अपनी बहस पूरी की.

Recent Comments