Patna- राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर से अपने सियासी चाल से कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है, अभी तक भले ही कांग्रेस और राजद के बीच सीटों की सहमति नहीं बनी हो, लेकिन राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने चार सियासी पहलवानों का एलान बिहार की सियासी तपिश बढ़ा दी है, और इसके बाद इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े किये जाने लगे हैं. हालांकि लालू यादव के इस एलान के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सब कुछ ठीक ठाक होने का दावा कर रहे हैं, और इसके साथ ही जल्द ही सीटों की इस उलझन को दूर करने का दावा कर रहे हैं.

कहां से कौन होगा उम्मीदवार

ध्यान रहे कि 20 मार्च को राजद के राष्ट्रीय संसदीय दल की बैठक हुई थी, आज चार प्रत्याशियों की घोषणा सामने आ गयी, राजद ने गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सूची के साथ यह भी साफ हो गया कि इस बार लालू की कोशिश बिहार में बड़ा खेल करने की है, एक तरफ उसके निशाने पर नीतीश का कोर वोट बैंक कुशवाहा जाति में सेंधमारी है तो दूसरी ओर जातीय जनगणना के आंकड़ों की रोशनी में पिछड़ी जातियों की गोलबंदी तैयार करने की है. यहां बता दें कि जिस नावादा सीट से श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है, उस सीट से राजबल्लभ यादव के अपना दांवा ठोकते रहे हैं, लेकिन लालू ने यादव ने उनके किसी परिवार के नाम को तरजीह नहीं देते हुए, श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बना कर साफ संकेत दे दिया कि राजद अब माय के समीकरण के बाहर निकल चुकी है, और वह तमाम पिछडी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की राह पर आगे बढ़ रही है. इसके पहले विधान परिषद चुनाव में भी राजद का यही समीकरण देखने को मिला था. अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा के वक्त राहुल के नारे के साथ आगे बढ़ती है या वह पुराने समीकरण की राह ही अपनाती है.   

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

Gandey Assembly By-Election- कल्पना सोरेन होंगी इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार! झामुमो का दावा एक बड़ी हस्ती को चुनेगी जनता

LS Poll 2024 : हजारीबाग में दो नये खिलाड़ियों के बीच सियासी भिंड़त! कांग्रेस से जेपी भाई पटेल और भाजपा के मनीष जायसवाल के मुकाबले पर रहेगी सबकी नजर

कौन हैं राज पालिवार! जिसके बारे में दिन भर उड़ती रही “कमल” छोड़ “पंजा” थामने की अफवाह, क्या है इसके पीछे की सच्चाई

“सच्चाई उजागर किया तो सत्ता का सुख और सपना चूर-चूर हो जायेगा” कल्पना के परोक्ष वार के बाद आक्रमक हुई सीता सोरेन

Gandey By-Election-कल्पना सोरेन की इंट्री की चर्चा तेज! क्या सीता को अखाड़े में उतार खेल को दिलचस्प बनाने की तैयारी में है भाजपा

कौन हैं जेपी पटेल! ‘कमल’ छोड़ ‘पंजा’ थामने पर भाजपा को कितना नुकसान? झारखंड की कुर्मी पॉलिटिक्स पर क्या होगा असर