टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शादी सभी के जीवन का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है जिसमे कई रस्मों और रिवाजों को निभाया जाता है, लेकिन अगर आपकी शादी भारतीय संविधान और कानून के तहत रजिस्टर नहीं है तो इसको वैध नहीं माना जाता है. कई जगहों पर आपको विवाह प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है, जो यह प्रमाणित करता है कि आप शादीशुदा है और आपकी शादी वैध है.ऐसे में जरूरी है कि आप मैरिज सर्टिफिकेट जरूर बनवा लें लेकिन कई लोगों को ये जानकारी नहीं होती है कि सभी लोगों का सिर्फ सर्टिफिकेट नहीं बनता है.

विवाह करने जा रहे है तो पहले जान लें ये जरूरी बात

यदि आप भी अपने जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच चुके है और शादी करने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले इसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है कि किन लोगों का विवाह प्रमाणपत्र बनता है और किन लोगों का नहीं बनता है. अगर नहीं बनता है तो किन कारणों से नहीं बनाया जाता है चलिए जान लेते है.

इन शर्तो को करना पड़ता है पूरा

आपको बता दें कि जब भी आप भी मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रजिस्टर कराने जाते है तो ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप पर किसी का दबाव ना हो आप अपनी मर्जी से शादी कर रहे हो.भारतीय कानून के अनुसार अगर लड़की-लड़के की उम्र 18 साल से कम है तो फिर आपका मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनेगा और आपकी शादी को कानूनी नहीं माना जाएगा.इसके साथ ही दोबारा शादी करने वाले का भी मैरिज प्रमाणपत्र नहीं बनता है जब तक पहली शादी को कानूनी रूप से खत्म न किया जाए.

इन जरूरी दस्तावजों की पड़ेगी जरूरी

चलिए जान लेते है कि किन लोगों का मैरिज सर्टिफिकेट आसानी से बन जाता है तो आपको बता दें कि अगर लड़का और लड़की में आपसी सहमती है.बिना किसी के दबाव के शादी करने के लिए तैयार है तो ऐसे में आपको कोर्ट की ओर से कुछ जरूरी दस्तावजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो शादी जिस जगह पर हुई है उसका एड्रेस प्रूफ आदि मांगा जाता है.शादी हिंदू मैरिज एक्ट, मुस्लिम पर्सनल लॉ या स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर हो सकती है.

इन जगहों पर शादी का सर्टिफिकेट जरूरी है

विवाह सर्टिफिकेट के आवेदन देने के बाद अधिकारी दस्तावेजों की जांच करते है और फिर मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. अगर शादी सही कानूनी प्रक्रिया में की गई हो तो यह सर्टिफिकेट एक से दो हफ्तों में मिल जाता है. यह दस्तावेज न सिर्फ पहचान के लिए बल्कि पासपोर्ट, वीजा, बैंक और अन्य सरकारी कामों में भी बेहद जरूरी होता है.