पटना (TNP Desk) : बिहार में जारी सियासी तूफान के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है. खबर ये है कि राज्य में एनडीए की सीट शेयरिंग हो गयी है. बीजेपी हाइकमान से इस मामले पर बातचीत हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले कोई नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है. वहीं बिहार में कैबिनेट विस्तार के साथ भारतीय जनता पार्टी रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यही चाहते थे कि आम चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार हो जाए.
सीटों की लिस्ट और कैबिनेट विस्तार की लिस्ट लेकर सीएम आवास पहुंचे सम्राट चौधरी
सीटों की लिस्ट के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. बताया जा रहा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कैबिनेट का विस्तार को लेकर भी एक लिस्ट लेकर सीएम आवास पहुंचे. बता दें कि नीतीश कैबिनेट में फिलहाल कुल 9 मंत्री हैं. बिहार में कैबिनेट में कुल 36 मंत्री हो सकते हैं. यानी कैबिनेट में 27 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
जदयू और बीजेपी की सूची लगभग तैयार
भाजपा नेताओं से मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच में शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है, जिसमें करीब जदयू और भाजपा के करीब डेढ़ दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि जिन-जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है. उनके पास फोन भी जाने लगे हैं. भाजपा की भी सूची लगभग तैयार हो गई है. वहीं जदयू के कोटे से मंत्री बनने वालों की लिस्ट पहले से तैयार है, जिसमें सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल है.
मांझी की पार्टी हम को भी मिल सकता है एक मंत्री पद
जीतन राम मांझी की पार्टी हम को भी एक मंत्री पद मिल सकता है, क्योंकि जीतन मांझी कई दिनों से कम से कम दो मंत्री पद की डिमांड करते आ रहे हैं और कह चुके हैं कि कम से कम दो रोटी चाहिए. बताया जा रहा है कि बीजेपी के 6 विधायक और एमएलसी नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. आज नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक भी है. जिसमें 50 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
Recent Comments