टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इन दिनों देश में जबरन धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आ रहे हैं. अभी हाल ही में यूपी से एक मामला सामने आया था जहां बीमारी ठीक करने के बहाने धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. साथ ही साथ लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन का दिया जा रहा था. अब ऐसा ही दृश्य झारखंड में भी देखने को मिला जहां हाथ में बाइबल लेकर गली-गली घूम रहा कुछ ग्रुप धर्म परिवर्तन कराने का प्रचार कर रहा था. यह मामला झारखंड के गढ़वा जिले का है. जहां सीआरपीएफ जवान सहित 30 लोगों को पकड़ा गया है इन लोगों पर आरोप यह है कि सभी साईं धर्म का प्रचार करते हुए लोगों को ईसाई बनने के लिए प्रेरित कर रहे थे जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने नाराज होकर इनके साथ मारपीट की और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी दौलत सुनी भी वहां पहुंच गई उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस वहां पहुंच कर 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
जानिए पूरा मामला
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के कोई भी मोहल्ला में 30 लोग घूम रहे थे जिनके हाथों में बाइबल थे. यह लोग वहां के स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे थे साथ ही साथ ईसाई धर्म को अपनाने का फायदा भी सुनाया जा रहा था सभी के हाथ में बाइबल के साथ ईसाई धर्म से जुड़ी कुछ अन्य चीजें भी थी. जब लोगों को यह अटपटा लगा तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुँच गई. मामला पुलिस तक पहुंचा और अब यह सभी लोग पुलिस के हिरासत में है.
UP में भी खेला गया धर्मपरिवर्तन का खेल
झारखंड से पहले यूपी में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां हरदोई में बीमारी ठीक करने और पैसे देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया और साथ ही धर्म परिवर्तन ना करने पर लोगों को धमकाया जा रहा था . बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस मामले में आरोप यह है कि कुछ लोग झाड़-फूंक के माध्यम से बीमारी ठीक करने का दावा करते हैं. जिसके बाद बीमारी ठीक नहीं होने पर वह धर्म परिवर्तन करने का उपाय बताते हैं. यहां तक कि झाड़-फूंक वाले लोगों ने धर्म परिवर्तन करने पर परिवार को 1 लाख देने की बात भी कही थी, और साथ ही बीमारी ठीक कर देंगे ऐसा भी दावा कर रहे हैं. इतना ही नहीं इलाज के दौरान उन लोगों ने जबरन एक व्यक्ति को क्रॉस भी पहनाया. जिसके बाद जब उनके धर्म परिवर्तन करने से लोगों ने मना कर दिया तो इनकी तरफ से धमकियां भी शुरू हो गई जैसे काफी परेशान होकर पुलिस को कंप्लेंट किया गया जिसके बाद अब इन लोगों पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
Recent Comments