पटना(PATNA)- खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस के द्वारा क्लीन चिट दिये जाने पर पप्पू यादव ने कहा है कि आज पूरे देश का खून पानी हो गया, केन्द्र सरकार ने एक बलात्कारी को क्लीन चिट दे दी, काश! कोई हमारे वे बुरे दिन लौटा देता, कम से कम यह नौबत तो देखने को नहीं मिलती,  एक वह दिन भी था, जब एक निर्भया के लिए पूरे देश का खून उबल रहा था.

 नाबालिग खिलाड़ी के मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल किया है क्लोजर रिपोर्ट

यहां बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला खिलाड़ियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने नाबालिग खिलाड़ी के द्वारा यौन शोषण के मामले में 550 पन्नों का क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दिया. हालांकि 6 बालिग पहलवानों के द्वारा लगाये गये यौन शोषण मामले में एक हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. आरोपियों में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी शामिल है.

अब पॉक्सो एक्ट पर कोर्ट करेगा फैसला

यहां बता दें कि नाबालिग खिलाड़ी के आरोपों पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा लगाने मांग की जा रही थी, लेकिन बाद में नाबागिल खिलाड़ी ने अपना बयान बदल लिया, और इसी को आधार बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी, आरोप लगाया जा रहा है कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने नाबालिग खिलाड़ी पर बयान बदलने का दवाब बनाया है, हालांकि अभी इस मामले में लड़ाई खत्म नहीं हुई है, क्योंकि नाबालिग महिला खिलाड़ी पहले ही 164 के तहत अपना बयान दर्ज करवा चुकी है, अब 4 जुलाई को कोर्ट यह निर्धारित करेगी कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा लगेगी या नहीं. या नाबालिग के द्वारा बयान बदलने के बाद इसे हटा दिया जायेगा.

सभी बालिग खिलाड़ी आज भी अपने आरोपों पर कायम हैं

यहां यह भी बता दें कि  दूसरे महिला खिलाड़ी अपने-अपने आरोपों पर कायम है, दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने जानकारी दी है कि 6 बालिग पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की गयी है. जबकि विनोद तोमर के खिलाफ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत चार्जशीट दायर की गई है, मामले की अगली सुनवाई 22 जून को होगी