टीएनपी डेस्क (TNP DESK):भारत सरकार की ओर से देश के लोगों को सुविधा देने के लिए कई तरह के उपाय किये जाते है. जिसमे  mPraivahan और DigiLocker भी शामिल है. इन दोनों ऐप के माध्यम से आपका चालान अब नहीं कटेगा, क्योंकि अब आपको ड्राइवर लाइसेंस को साथ में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी,लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जांच नहीं करवानी पड़ेगी, बल्कि इसका मतलब यह है कि आपको फिजिकल तौर पर इसको लेकर जेब में नहीं रखना पड़ेगा.

तुरंत ककरें इसे इंस्टाल नहीं कटेगा चालान

दरअसल 24 घंटे ड्राइविंग लाइसेंस को पॉकेट में रखना काफी हैक्टिक हो जाता है. कभी-कभी लोग भूल जाते हैं और फिर गलती से उन्हें चालान भी कटाना पड़ जाता है और फिर नुकसान हो जाता है. ऐसे में भारत सरकार की ओर से mPraivahan और DigiLocker जैसे ऐप लॉन्च किए गए है. इन ऐप्स के माध्यम से आप अपने दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी को फोन में सेव करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस या अन्य अधिकारियों को दिखा सकते है और चालान कटने से बच सकते है.

पढ़ें DigiLocker  कैसे आपका चालान कटने से बचा सकता है

आपको बताएं कि DigiLocker ऐप भारत सरकार की एक अधिकारी डिजिटल सेवा है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बनाया है.आपका डिजिलॉकर ऐप आपके आधार कार्ड से लिंक होता है, जिसमे आप अपने दस्तावेजों की सारी डिजिटल कॉपी को स्टोर कर सकते हैं और सेव भी कर सकते हैं.इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपने इसमे ड्राइविंग लाइसेंस सेव किया है तो यह पूरी तरीके से लीगल माना जाता है.जब ट्रैफिक पुलिस आपको गाड़ी रोकर लाइसेंस दिखाने को कहती है तब आप ऐप खोल कर सीधे डिजिटल लाइसेंस दिखा सकते है.आपको बताये कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि डिजिलॉकर में स्टोर किए गए दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी को फिजिकल दस्तावेज के बराबर ही कानून मान्यता मिलेगी यानी कि सभी कानूनी तौर पर वैध  माना जायेगा.

MPraivahan ऐप भी आपकी करता हा मदद

वहीं आपको बताएं कि डिजिलॉकर के अलावा mPraivahan काफी ज्यादा मदद कर सकता है मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज की ओर से जारी किए गए यह ऐप में आप ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन से जुड़ी अन्य जानकारी भी देता है अगर अपने mPraivahan ऐप में अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज किया है तो ऐप आपके प्रोफाइल में उसका डिजिटल वर्जन दिखाता है.इसे आप तुरंत पुलिस को लाइसेंस दिखा सकते हैं. ऐप में क्यूआर कोड का विकल्प मिलता है, जिसे अधिकारी दस्तावेजों को सत्यापित कर सकते हैं और इसकी जांच भी कर सकते हैं mPraivahan की सबसे खास बात यह है कि आप ऑफलाइन  यानि  बिना इंटरनेट कनेक्शन के बाद भी सुरक्षित दस्तावेज़ को एक्सेस कर सकते हैं.