टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भले आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन आज भी प्रेम विवाह को कई लोग गलत मानते हैं और इसका विरोध करते है. खासकर ग्रामीण इलाकों में काफी ज्यादा विरोध किया जाता है. लड़की या लड़के के मां-बाप समाज में बदमानी के डर से अपने ही बच्चों की जान लेने में भी एक मिनट नहीं सोचते है.लेकिन बहुत बार आप लोगों ने देखा होगा कि प्रेम विवाह के कुछ दिन तक तो लोग विरोध करते है, लेकिन फिर एक दो साल के बाद पूरा मामला शांत हो जाता है, यही सोच कर तृप्ति और अविनाश ने भी प्रेम विवाह किया और पुणे में जाकर रहने लगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि शादी के 1 साल बाद भी प्रतिशोध की आग में लड़की का पिता जल रहा है.

पढ़ें पूरा मामला

दरअसल एक साल पहले सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त पीएसआई किरण मांगले की बेटी तृप्ति ने अविनाश नाम के लड़के से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद महाराष्ट्र के पुणे में जाकर रहने लगे. हालांकी लड़की के पिता शादी से नाराज थे, एक साल बाद जब तृप्ति और अविनाश शनिवार रात को किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए चोपड़ा शहर आए तो पिता को इसकी भनक लग गई, फिर क्या था जल्लाद पिता बंदूक लेकर शादी समारोह में पहुंच गया और अपनी बेटी और दामाद को गोलियों से भून दिया, पिता ने दामाद पर कई राउंड गोलियां चलाई,जिसमे तृप्ति की मौत हो गई है वहीं अविनाश भी गंभीर रूप से जख्मी है.

जल्लाद पिता ने बेटी दामाद पर कर दिया फायरिंग

वहीं फायरिंग के बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने अरोपी पिता की जमकर पिटाई की है और मामला थाने में दर्ज करा दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.आपको बतायें कि यह पूरा मामला महाराष्ट्र के जलगांव का है.मिली जानकारी के मुताबिक पिता को अपनी बेटी का प्रेम विवाह नागवार गुजरा था, आरोपी पिता काफी लंबे समय से दोनों की तलाश कर रहा था और वह इंतजार में बैठा था कि कब उसकी बेटी दामाद उसके नजरों के सामने आएंगे और वह उन्हें मौत के घाट उतार देगा. शनिवार को यह मौका उसको मिल गया.जिसको उसने चूकने नहीं दिया और दोनों को गोलियों से भून दिया.