टीएनपी डेस्क: गढ़वा जिले के एक घर से बेटी की डोली से पहले पिता की अर्थी उठ गई,. परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी तय थी और घर में उसकी तैयारियां चल रही थी. पिता कार्ड बांटने जा रहे थे, तभी रास्ते में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
गढ़वा-पलामू फोरलेन पर मेढ़ना गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मझिआंव वीरबांध गांव निवासी लाल बिहारी चौधरी के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार लाल बिहारी अपनी पुत्री के विवाह का कार्ड बांटने गढ़वा की ओर मोटरसाइकिल से निकले थे. रास्ते में जैसे ही वह मेढ़ना टोल प्लाजा के पास पहुंचे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी. पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मातम में बदली शादी की खुशियां
बताया जा रहा है कि नौ मई को बेटी की शादी होनेवाली थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर वह रिश्तेदारों को देने निकले थे. उसी बीच रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. शादी की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदल गई. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आई है.
Recent Comments