TNP DESK- भ्रष्टाचार का एक नया मामला उत्तर प्रदेश में उजागर हुआ है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जहां 3 करोड़ की लागत से बनाई गई एक पानी की टंकी ट्रायल के दौरान 3 मिनट भी नहीं टिक सकी. जैसे ही टंकी में भरा गया, टंकी नीचे से फट गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. लोग इस मुद्दे पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे की जल जीवन मिशन के तहत जिस पानी टंकी का निर्माण कराया गया था वह किस तरीके से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. यह टंकी आम लोगों के इस्तेमाल के लिए बनाया था. लेकिन जैसे ही इसका ट्रायल शुरू हुआ, टंकी में पानी भरा गया देखते ही देखते एक जोरदार धमाके के साथ पानी की टंकी फट गई.  इस घटना में टंकी के नीचे लगा सोलर सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही टंकी से निकला हुआ पानी आसपास के खेतों में बह गया जिससे खेतों में लगे फसल भी बर्बाद हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टंकी का निर्माण 2022 में शुरू हुआ था और 2024 में यह टंकी बनकर तैयार हो गई थी. इसकी कुल लागत 3.5 करोड रुपए बताई गई है.

जब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर खूब कमेंट भी किया. एक ने लिखा कि पानी की टंकी कमजोर नहीं थी बल्कि पानी ही अधिक ताकतवर था.. तो एक ने लिखा फिर तो अंग्रेजी ठीक थे उनकी बनाई हुई चीज अभी भी मजबूत दिखाई देती हैं.  एक ने लिखा नहीं नहीं ये भ्रष्टाचार नहीं है, ऐसा कहना भी मत... वरना बुलडोजर तैयार खड़ा है अगर मुंह खोला तो आएगा बुलडोजर.... वहीं कुछ लोग इसके लिए जांच की मांग भी कर रहे हैं. लोग टंकी की गुणवत्ता और जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं.