टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार की बहुचर्चित योजना मंईयां सम्मान योजना के एक साल पूरा हो चुके हैं. जिसका उद्देश्य झारखंड कीमहिलाओँ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने ₹2500 की राशि सीधे हस्तांतरित की जाती है ताकि वे अपनी छोटी-बड़ी ज़रूरतें पूरी कर सकें. इस योजना को लागू हुए अब एक साल हो गया है, ऐसे में मंईयां योजना को लेकर सरकार कई पहलुओँ पर समीक्षा करना चाहती है. जैसे कि यह देखना जरूरी है कि मंईयां योजना के तहत कितनी महिलाओं को सहायता राशि प्राप्त हुई है और कितनी अभी भी वंचित हैं. साथ ही इस योजना के तहत क्या नई चुनौतियां देखने को मिल रही है, और इस योजना को लेकर क्या नए अपडेट हो सकते हैं ताकि लाभुकों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करनी पड़े. साथ ही ‘महिला सशक्तिकरण’ की दिशा में इस पहल की सफलता को और मजबूत किया जा सके.
योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद सरकार यह देखना चाहती है कि क्या इसमें कोई कमी है. जैसे आधार लिंक न होना, गलत बैंक विवरण या आवेदन में त्रुटियां, जिन्हें सुधारने की आवश्यकता है. बताते चलें कि योजना अगस्त 2024 में शुरु हुई थो तो लाभुकों को ₹1,000/माह दी जाती थी, अब यह ₹2,500/माह हो गई है. आवश्यकता के अनुसार राशि, पात्रता या योजना विवरण में भी बदलाव हो सकते हैं-जैसे आयु सीमा, आय सीमा में बदलाव, आवेदन प्रक्रिया में सुधार आदि.
करम पर्व से पहले आएगी 13वीं किस्त
करम पर्व से पहले झारखंड के मंईयाओं को 13वीं किस्त यानी की 2500 रुपये भेज दी जाएगी. इसके लेकर सामाजिक सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि करम पूजा 3 सितंबर को है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
50 लाख से ज़्यादा महिलाओं को मिलेगा लाभ
50 लाख से ज़्यादा महिलाओं को योजना की राशि भेजी जाएगी. सभी ज़िलों को राशि हस्तांतरण के लिए ज़रूरी प्रक्रिया पूरी कर करम पर्व से पहले राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है. मालूम हो कि पिछले महीने जुलाई में 50 लाख 30 हज़ार लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित की गई थी.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.
Recent Comments