TNP DESK- रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. RRC ER स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी के 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर तक है. आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.org पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे . 

शैक्षणिक योग्यता 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए.  साथ ही NCVT और SCVT का सर्टिफिकेट होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री होनी चाहिए. 

आयु सीमा 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क 

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, महिला,पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस को 250 रुपए शुल्क देना चाहिए.

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवार का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा. 

कितनी मिलेगी सैलरी 

पद के अनुसार 18,000 - 45,000 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.org पर जाएं

ईस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट अगेंस्ट स्पोर्ट्स कोटा विज्ञापन पर क्लिक करें

अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें

फिर रजिस्ट्रेशन पूरा करके फॉर्म भरें

अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट कर दें

अब इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें