पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. ऐसे में राजनीतिक  गलियारों में चर्चा एक बार फिर बढ़ चुके है क्योंकि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ सांसद गिरिधारी यादव को पार्टी द्वारा शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. गिरिधारी यादव ने चुनाव आयोग की ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)’ प्रक्रिया को “तुग़लकी फ़रमान” बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की थी. 

उन्होंने सवाल उठाया कि जब लोकसभा चुनाव बीते एक साल हो चुके हैं, तब हर मतदाता से दस्तावेज़ क्यों मांगे जा रहे हैं. यादव ने यह भी कहा कि उनके परिवार को दस्तावेज़ इकट्ठा करने में 10 दिन लग गए थे. 

गिरिधारी यादव के इस बयान को जेडीयू की आधिकारिक लाइन से अलग माना गया है, और आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जेडीयू के एक सांसद ने चुनाव आयोग का विरोध कर "हिम्मत" दिखाई है. तेजस्वी के बयान के बाद ही पार्टी ने गिरिधारी यादव से जवाब तलब किया है.