टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : तेजी से बदलते इस दौर में हर क्षेत्र में हमारे सामने इतने विकल्प हैं की लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर उनके लिए कौन सा ऑप्शन सही है. खासतौर पर जब बात आती है, आपके करियर की तो कोई भी सही ऑप्शन की तरफ ही जाता है. ऐसे में यहां आप जानेंगे राजधानी रांची के 3 टॉप कॉलेज के बारे में जहां न सिर्फ दर्जनों कोर्स की पढ़ाई होती है, बल्कि कई सुविधाएं भी मिलेंगी. 

ST. XAVIER कॉलेज : रांची के बेहतरीन कॉलेज में से एक है रांची का संत जेवीयर कॉलेज जहां कई विषयों की पढ़ाई होती है. यह कॉलेज अपने अनुशासन के लिए भी मशहूर है. साथ ही कॉलेज में समय पर एग्जाम, समय पर रिजल्ट और समय पर सिलेबस कंप्लीट कराई जाती है. यह सारी चीज यहां पर बड़ा ही सिस्टमैटिक तरीके से होती है. कॉलेज में 2 शिफ्ट में क्लास चलती है. 

मारवाड़ी कॉलेज : रांची में बेहद कम फीस देकर अगर आप अच्छी शिक्षा पाना चाहते हैं तो राजधानी स्थित यह कॉलेज आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इस कॉलेज में भी समय पर सिलेबस पूरा कराने से लेकर परीक्षा और परिणाम भी समय पर होते हैं. यहां भी कई कोर्स की पढाई कराई जाती है. यही कारण है कि बच्चे सस्ते में ही यहां पर अच्छी शिक्षा पाते हैं. 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड : CUJ के नाम से मशहूर यह कॉलेज पूरे राज्य के बेहतरीन कॉलेज में से एक है. यह भी कई कोर्स की पढाई होती है. साथ ही यहाँ न सिर्फ रांची बल्कि बाहर के शहरों से लोग पढ़ने के लिए आते हैं. यहां बेहद कम फीस में उच्च शिक्षा और अच्छे शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई करना अपने आप में गर्व की बात मानी जाती है.