देवघर (DEOGHAR) : देवघर में 11 जुलाई से शुरु हुए राजकीय श्रावणी मेला 2025 के पहले 13 दिनों में 23 लाख 73 हजार 874 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया है. इनमें से 15 लाख 60 हजार 638 आंतरिक अरघा से जबकी 7 लाख 48 हजार 605 श्रद्धालुओं ने से बाहरी अरघा से जलार्पण किया है. वहीं शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 64 हज़ार 631 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाया है. ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मंदिर की आय में भी इज़ाफ़ा हुआ है. अभी तक विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 2 करोड़ 39 लाख 25 हजार 311 रुपये की आमदनी हुई है.
इस बात की जानकारी श्रावणी मेला की दूसरी प्रेसवार्ता में जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ ने दी है. उपायुक्त ने कहा कि दूसरी सोमवारी के अवसर पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए आने वाली सोमवारी के लिए और भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा अभी से तैयारियां शुरु कर दी गई है. उपायुक्त ने बताया कि मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये गए टेंट सिटी का भी बड़ी संख्या में यात्रियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है. साथ ही अब तक स्वास्थ्य विभाग के शिविर के माध्यम से 71,795 श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments