कानपुर (KANPUR )  कानपुर में शुक्रवार को 30 नए ज़ीका वायरस के संक्रमित मिले हैं. दीवाली के दिन भी कई केस मिले थे. स्वास्थ्य महकमे में इनदिनों नए वायरस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक सभी मरीज एयरफोर्स स्टेशन एरिया के पास के हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार ज़ीका वायरस के संक्रमित लोगों में से 45 पुरुष हैं और 21 महिलाएं शामिल हैं. यह वायरस मच्छरों  से फैलता है. फ़िलहाल  स्थानीय प्रशासन के द्वारा मच्छरों के नाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 

जिला प्रशासन  बचाव कार्य में भी तेजी से जुट गया है.  यह अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान और केरल के रास्ते जीका वायरस कानपुर पहुंच रहा है. 
पिछले एक महीने के सभी राजस्थान और केरल से आए हुए यात्रियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इससे वायरस का सोर्स जल्दी से पता लगाया जा सकेगा. डॉक्टरों के द्वारा 300 -400  सैंपल प्रतिदिन भेजे जा रहे हैं.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी ( रांची ब्यूरो)