टीएनपी डेस्क (TNP DESK) दिल्ली एनसीआर में डेंगू के मामले बढ़े हैं. पिछले एक सप्ताह में 1170 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को दिल्ली में इससे तीन और मौत हो गई. मरने वालों की संख्या जहां नौ हो गई है, वहीं डेंगू के कुल मरीजों की संख्या करीब 2800 हो गई है.
डॉक्टर्स के मुताबिक गत वर्ष की तुलना में डेंगू के मामले इस साल अधिक आए हैं. हैं. वहीं पिछले महीने की तुलना में भी अधिक केस नवंबर में आ रहे. वहीं डेंगू से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने हाल ही एक रिपोर्ट जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक 30 अक्टूबर तक डेंगू के 1537 मामले सामने आए थे. यह आंकड़ा पिछले तीन साल के मुकाबले सबसे अधिक है.
Recent Comments