तिरुअनंतपुरम (TIRUANANTPURAM) : कोरोना का दौर अभी ख़त्म नहीं हुआ कि  नए-नए संक्रमण का दौर जारी हो गया है. इन दिनों केरल के वायनाड जिले में नोरोवायरस मामलों ने मुसीबत बढ़ा रखी है. बता दें कि वायनाड जिले में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय के लगभग 13 छात्रों में नोरोवायरस की सूचना मिली थी. फिलहाल हालात को नियंत्रण में लाया जा चुका है. परिसर के बाहर छात्रावासों में रहनेवालों छात्रों में संक्रमण पाया गया था. इस संक्रमण से पीड़ित को उल्टी और दस्त होने लगता है.  नोरोवायरस मामले को लेकर केरल सरकार ने कहा है कि इस संक्रामक वायरस के खिलाफ जागरूक रहने की जरुरत है.

 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )