टीएनपी डेस्क (TNPDESK) इज़राएल ने नए वेरिएंट ओमीक्रॉन  के कारण सभी देशों से आनेवाले फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है.नए वेरिएंट के एक मरीज मिलते ही इजरायल ने यह फैसला लिया है.दक्षिण अफ़्रीकी देशों के यात्रियों पर बैन लगा दिया है.स्थानीय न्यूज "टाइम्स ऑफ़ इज़रायल "की माने तो सरकार 14 दिन के लिए सभी पैसेंजर पर बैन लगा दिया है.कोई भी इजरायली नागरिक चाहे वह वैक्सीनेटेड ही क्यों न हो, वह भी देश वापस आता है, तो कोरोना जांच के बाद 72 घंटे क्वेरेन्टीन रहना होगा.क्वेरेन्टीन ख़त्म होने पर सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव  होना चाहिए 

इज़राएल बना पहला देश सभी विदेशी फ्लाइट्स पर लगाया बैन 

ओमीक्रॉन वायरस के कारण कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कहा था-कोरोना का नया वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक है, यह अधिक तेजी से फैलता है.नए वैरिएंट से अफ्रीका के 8 देशों से विमान और यात्रियों के आने पर प्रतिबन्ध लगाना भी शुरू कर दिया गया है.ब्रिटेन,सऊदी अरब,अमेरिका श्रीलंका ने नए वैरिएंट के डर से ट्रैवेल बैन कर दिया है.भारत अभी तक विदेशी विमानों पर कोई बैन नहीं लगया है.मुम्बई मेयर के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले हर व्यक्ति को मुम्बई आने पर क्वेरेन्टीन किया जायेगा.सभी के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए  भेजा जायेगा.


रिपोर्ट:रंजना कुमारी