टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. इस वेरिएंट का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है. अभी पूरी दुनिया कोरोना से उबरने की कोशिश में लगी हुई है. ऐसे में इस नए वेरिएंट की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है. ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई थी. इस वेरिएंट को लेकर WHO ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. विश्व के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले फ्लाइटो पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना के तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण
ओमिक्रॉन के संक्रमित मरीजों पर रिसर्च के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं, वो चिंता का विषय है. यह वेरिएंट अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट है. यह बहुत तेजी से लोगों में फैलता है. वैज्ञानिक लगातार अपनी नजर इस पर जमाए हुए हैं. इसके लक्षणों की बात करें ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने पर कोई असामान्य लक्षण अभी तक सामने नहीं आया है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (एनआईसीडी) ने यह भी कहा कि डेल्टा की तरह ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए कुछ लोग भी एसिम्टोमेटिक थे. मतलब कि उनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़ा है. सामान्य लक्षणों की बात करें तो हल्का मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, सूखी खांसी आदि भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने के कारण हो सकते हैं.
Recent Comments