रांची (RANCHI) रांची के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेडिका में सब कुछ ठीक नहीं ! जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.दीपक गुप्ता के जाने के बाद अब हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ.अनुपम सिंह ने भी सुपर स्पेशलिटी मेडिका अस्पताल का साथ छोड़ दिया है. छोड़ने की वजह साफ नहीं हो पायी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन के रोजाना के किच-किच से परेशान होकर डॉक्टर अनुपम ने अस्पताल को अलविदा बोल दिया है. अब वो नई पारी केसी राय अस्पताल के साथ शुरू कर रहे हैं. डॉक्टर अनुपम कानपुर से मेडिका रांची पहुंचे थे और उन्होंने कड़ी मेहनत और लग्न से विभाग को एक मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन उनके जाने के बाद विभाग को बड़ा झटका लगा है.
डॉ दीपक गुप्ता, रांची
प्रबंधन की किचकिच बनी वजह !
इससे पूर्व डॉ अत्री ने भी मेडिका का साथ छोड़ दिया था. सूत्रों के मुताबिक डॉ अत्री और डॉ गुप्ता के अस्पताल छोड़ने के पीछे भी कमोबेश यही वजहें थीं. दूसरे शब्दों में कहें तो प्रबंधन के साथ रोज रोज के विवाद से तंग हो कर एक के बाद एक डॉक्टर अस्पताल को छोड़ रहे हैं. अब प्रबंधन नए डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल चलाना चाहता है. इस पूरे प्रकरण में मेडिका की प्रतिष्ठा पर भी कहीं न कहीं इससे सवाल खड़े हुए हैं. सूबे के सुदूर जिलों से ही नहीं, आसपास के दूसरे प्रांतों से भी मेडिका में इलाज के लिए लोग आते हैं और खासकर कॉर्डियो और न्यूरो से जुड़ी परेशानियों के लिए लोगों के लिए यह अस्पताल उम्मीद की तरह रहा है. बेशक इस उम्मीद की वजह भी डॉ दीपक और डॉ अनुपम ही रहे. ऐसे में इन डॉक्टरों का एक के बाद एक उन मरीजों की आस पर सवाल जरूर है जो जैसे तैसे पैसे का जुगाड़ कर अस्पताल तक पहुंचते हैं. हालांकि डॉ.अनुपम विजिटिंग डॉ के तौर पर अब अपनी सेवा मेडिका अस्पताल में देंगे. पर डॉ गुप्ता या डॉ अत्री की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं कि वे विजिटिंग डॉक्टर के तौर पर यहां अपनी सेवा देंगे. द न्यूज पोस्ट की इन डॉक्टरों से जब बात हुई तो उन्होंने कुछ प्रबंधन की नीतियों की बात की तो कुछ न व्यक्तिगत कारण गिनाए. कारण चाहे जो हो, बहरहाल सच्चाई यही है कि इससे अस्पताल की प्रतिष्ठा पर बट्टा लगा है .
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments
ATRI GANGOPADHYAY
3 years agoAccurate reporting. Good job
Admin Admin
3 years agoThank You dr. Atri for your valuable feedback .