रांची (RANCHI) : वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरिएंट् ओमिक्रॉन के केस अब भारत में भी मिल चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार देश में अभी तक कुल 3 लोगों में यह संक्रमण  पाया गया है. इसी कड़ी में राज्य सरकार और स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है. 1 दिसंबर से राज्य के हवाई अड्डा पर विदेश से आए हुए यात्रियों के लिए रांची के सदर अस्पताल के A ब्लॉक के 4TH फ्लोर पर 20 बेड़ों का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जब THE NEWS POST की टीम ने जांच की तो  पाया कि अभी तक एक भी विदेश दौरे से आए हुए यात्री को आइसोलेशन वार्ड में नहीं रखा गया है.

 बोलने से बचते नजर आए सिविल सर्जन

आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से खाली था. कुछ रूम में ताले भी लगे थे. पेंटिंग का कार्य भी चल रहा था. THE NEWS  POST  की टीम ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बाइट नहीं दी और साफ़ तौर पर कहा कि "मैं एक ही बात को बार बार नहीं कह सकता. पत्रकारों को कितना झेलूं...अपना काम भी करना होता है. कोविड ड्यूटी में लगे दो डॉक्टरों का उन्होंने नंबर दिया, हालांकि दोनों डॉक्टर लाल बिल्डिंग में नहीं मिले वो दोनों डॉक्टर फील्ड ड्यूटी में थे.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )