गुमला (GUMLA) जिला में लंबे समय के इंतजार के बाद सदर अस्पताल परिसर में डायलिसिस सेंटर का विधिवत उद्घाटन हुआ. डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम का सांसद सुदर्शन भगत और विधायक भूषण तिर्की द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस डायलिसिस सेंटर में अब लोगों को आसानी से इलाज हो पाएगा. इस सेंटर के उद्घाटन के बाद सांसद सुदर्शन भगत ने मौके पर कहा कि लंबे समय से उनका प्रयास था कि गुमला लोहरदगा में डायलिसिस सेंटर का शुरुआत किया जाए. इसको लेकर भी लगातार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क में थे और अंत में उन्हें सफलता मिली. जिससे गुमला में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन हुआ.

जिलावासियों को मिल पाएगी डायलिसिस की सुविधा

अब यहां की गरीबों को डायलिसिस की सुविधा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ में ना ही किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सांसद सुदर्शन भगत ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि कई बार लोग डायलिसिस की स्थिति में आने के बाद इलाज के अभाव में मौत का शिकार हो जाते थे. जो पूरे जिला के लिए काफी चिंता का विषय बन गया था. इस बात को लेकर लगातार उनके पास लोगों का आग्रह भी प्राप्त होता था, कि जिले में जल्द डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन करवाया जाए. अब इस सेंटर के खुलने के बाद लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

लगातार होगी मॉनिटरिंग

वहीं इस दौरान मौजूद विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि गुमला एक आदिवासी बहुल गरीब इलाका है. जहां के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से सरकारी व्यवस्था पर आश्रित होती है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस सेंटर के शुरू हो जाने के बाद लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. अब आसानी से लोग गुमला सदर अस्पताल परिसर के बगल में बने डायलिसिस सेंटर में आकर अपनी इलाज करवा सकते हैं. वहीं इस केंद्र का संचालन पीपीपी मोड पर किया जा रहा है. पूरी व्यवस्था बेहतर रखने को लेकर पूरी टीम को तैयार करके रख दिया गया है. जिला के सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप ने बताया कि इस सेंटर का सही रूप से संचालन हो सके इसको लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है. जो लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे उनका भी प्रयास होगा कि कभी भी इस केंद्र में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और लोगों को उसका बेहतर लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सेंटर के खुल जाने से स्थानी गरीबों को काफी सुविधा मिलेगी, क्योंकि बहुत सारे लोग डायलिसिस के लिए बाहर नहीं जा पाते थे और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था क्योंकि पैसे के अभाव में बाहर जाकर इलाज करवाना उनके लिए संभव नहीं था. इसको लेकर वह भी काफी चिंतित थे और अंततः सभी के प्रयास से जिला में डायलिसिस सेंटर का विधिवत शुरुआत हो गया जो कि गुमला के लिए एक शुभ संकेत है.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला