रांची (RANCHI) देश में नए वैरिएंट्स ओमिक्रोन का दस्तक हो चुका है. काफी तेजी से देश के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 5 दिनों में कुल 21 यात्री कोरोना के नए वैरिएंट्स से संक्रमित हुए हैं. THE NEWS POST की टीम लगातार राजधानी के एयरपोर्ट का जायजा ले रही है. सोमवार को विदेश से आये हुए यात्रियों का रिपोर्ट लिया जा रहा है. सघन जांच की जा रही है. जिन यात्रियों के पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट और 72 घंटे का RTPCR रिपोर्ट है उन्हें बाहर जाने का इजाजत दी जा रही है.
रूस से दो महिला यात्री आयीं रांची
RTPCR जांच और RAT दोनों टेस्ट लिया जा रहा है. विदेश से आए यात्रियों का फ़ोन नंबर और घर का पता लिया जा रहा है. 4 यात्री कुवैत से आए हैं.सभी जमशेदपुर जिले के रहने वाले थे. दो महिला यात्री रूस से रांची आयी हैं. तीन सप्ताह तक झारखण्ड में रहेंगी. उनके पास सोमवार सुबह का ही RTPCR रिपोर्ट है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments