रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. मगर अच्छी खबर यह है कि इनके अस्पताल पहुंचने की नौबत अभी कम है. संक्रमित मरीज घर पर ही चिकित्सकों के निर्देश का पालन कर ठीक हो रहे हैं.
पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कोरोना के संक्रमित मरीज अधिक आ रहे हैं. मगर किसी की हालत गंभीर नहीं है. यह राज्य वासियों के लिए सुखद खबर है. न्यू ट्राम सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. पीके भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले साल जो संक्रमण फैला था, उसमें अधिक लोगों की मौत हो रही थी. लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे. अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे थे. मगर इस वर्ष ऐसी हालत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अब तक न्यू ट्रामा सेंटर में छः मरीज आए हैं. सभी की हालत सामान्य है. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमित कई मरीज में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. फिर भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. उन्होंने अधिक लोगों को वैक्सीनेशीन लेने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सभी मरीज डॉक्टर से सलाह ले कर घर पर ही अपना उपचार कर ठीक हो रहे हैं.
वैक्सीनेशन के कारण हालत सामान्य
देश और राज्य में बड़े स्तर पर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण में सामान्य हालात का यह भी एक हथियार है. रिम्स के CRITICAL CARE MEDICINE के हेड प्रो. डॉ पीके भटचर्या ने बताया कि वैक्सीनेशन से हम कोरोना से जंग जीत रहे हैं. जिन्होंने वैक्सीन लिया है, वह भी संक्रमित हो सकते हैं. मगर उन्हें किसी तरह के कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने बताया कि संक्रमित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है. आप नजदीकी कोविड अस्पताल या डॉक्टर से सलाह लेकर अपना उचार कर सकते हैं.
न्यू ट्रामा सेंटर और सदर अस्पताल में पूरी है तैयारी
रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में 100 बेड पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा रिम्स के अन्य वार्ड को भी कोविड मरीजों के लिए तैयार रखा गया है. वहीं सदर अस्पताल में भी बेड़ों की संख्या बढ़ाई जा रही है. किसी भी हालात से निपटने की स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments