झारखण्ड (JHARKHAND ) - कोरोना संक्रमण का असर धीरे धीरे कम होता जा रहा है. विभाग के द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में 27 संक्रमित मिले हैं. वहीं 20 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक रांची से 15 संक्रमित मरीज मिले हैं. 2 पॉजिटिव मरीज बोकारो से मिले.2 धनबाद से. 2 चतरा से और 6 ईस्ट सिंहभूम से संक्रमित मिले हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जिलों से एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.राज्य का रिकवरी रेट 98. 48 प्रतिशत है.रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य का मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है.राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 137 हो गयी है.बता दें राज्य में 1सितम्बर तक तक 1 करोड़ 34 लाख 44 हजार 3 सौ 10 कुल सैंपल का कलेक्शन किया गया है . जिसमे 1 करोड़ 34 लाख हजार 23 हजार 210 सैंपल का टेस्ट किया गया है.जिसमें अभी तक कुल 3 लाख 47 हजार 8 सौ 94 संक्रमित पॉजिटिव मिले.1 करोड़ 30 लाख 75 हजार 2 सौ 96 सैंपल निगेटिव मिले हैं राज्य में कुल 3 लाख 42 हजार 6 सौ 25 कोरोना संक्रमित मरीज अभी तक कोरोना मात देकर स्वस्थ हुए हैं.कोरोना संक्रमण से राज्य में रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 5 हजार 1 सौ 32 मरीजों की जान गयी है. राज्य का 8 जिला कोरोना से मुक्त हो चूका है. सबसे अधिक एक्टिव मरीज राजधानी रांची में है.रांची में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 72 हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी,रांची
Recent Comments