सरायकेला(SARAIKELA)- सरायकेला में आज से एक माह तक के लिए पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस मौके पर डीसी अरवा राजकमल समेत जिले के कई पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया. बता दें कि ये जागरूकता रथ लगातार एक महीने तक जिले के गांव गांव में जाकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगी जिसमे कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, क्षेत्रीय भोजन की ओर की थीम के साथ इस बार पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि पोषण अभियान के दौरान जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा, और एक सप्ताह के अंदर ही सभी का नाम, पता अलग रजिस्टर में दर्ज कर उन्हें विशेष अभियान के तहत या तो कम्युनिटी स्तर या फिर एमटीसी सेंटर में लाकर उनका इलाज किया जाएगा.इस दौरान पौष्टिक भोजन, योगा समेत अन्य तौर तरीकों से सभी को पोषित करने का प्रयास होगा.कुपोषित बच्चों के अलावा गर्भवती माताओं के पोषण को लेकर भी प्रयास होगा.जिस दौरान सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन, ब्रेस्टफीडिंग जैसे कई कार्यों को लेकर गर्भवती माताओं को जागरूक किया जाएगा. डीसी अरवा राजकमल का कहना है कि जिले में अभी एमटीसी सेंटर में 45 बेड है, जहां 20 से 25 बच्चे इलाज करा रहे हैं. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के समन्वय के अभाव के कारण जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी है,जहां जिले में इनकी संख्या हजार में होनी चाहिए, वही इनकी संख्या गिनती में है.इस दिशा में भी बेहतर तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है जिसे लेकर इस पोषण अभियान में कार्य किया जाएगा.

रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला-खरसावां