पटना(PATNA): वोटर ID विवाद के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) द्वारा नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से भेजा गया है, जिसमें तेजस्वी यादव से उस EPIC नंबर की पूरी जानकारी मांगी गई है, जिसे उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सार्वजनिक किया था.
EPIC नंबर संबंधी मांगी जानकारी
SDM ने नोटिस में पूछा है कि प्रेस वार्ता में आपने जिस मतदाता पहचान संख्या (EPIC नंबर) का जिक्र करते हुए “रिकॉर्ड नॉट फाउंड” की बात कही, उसकी पूरी विवरणी (डिटेल्स) निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए, ताकि इसकी विधिवत जांच की जा सके.
पढें पूरा मामला
बता दें कि हाल ही में तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और एक EPIC नंबर को लेकर सवाल उठाया था. अब निर्वाचन पदाधिकारी ने उसी मामले में औपचारिक स्पष्टीकरण मांगते हुए यह नोटिस जारी किया. मामला राजनीतिक रूप से गरमाया हुआ है और अब नजरें तेजस्वी यादव के जवाब पर टिकी है.
Recent Comments