TNP DESK- आज पूरी दुनिया मोटापे की समस्या से ग्रसित है. दुनिया भर में मोटापा एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन गया है. इसका सबसे बड़ा कारण आजकल लोगों के मॉडर्न लाइफस्टाइल का है. लोगों के खान-पान इतने बदल गए हैं कि वह मोटापे जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. वही मोटापा बढ़ने पर शरीर में और भी कई तरह की बीमारियां घर कर जाती है. लोगों में डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई समस्याएं भी मोटापा के कारण होती है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पीएम मोदी का संदेश
वही आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की. साथ ही मोटापे से बचने की भी सलाह दी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यक्तिगत फिटनेस बनाए रखना विकसित भारत में महत्वपूर्ण योगदान होगा. पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि आइए हम एक स्वस्थ दुनिया के निर्माण के लिए अपने प्रतिबद्धता की पुष्टि करें. हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी और लोगों की भलाई के लिए विभिन्न पहलुओं में निवेश करती रहेगी. बेहतर स्वास्थ्य हर समृद्ध समाज की नींव है .
On World Health Day, let us reaffirm our commitment to building a healthier world. Our Government will keep focusing on healthcare and invest in different aspects of people’s well-being. Good health is the foundation of every thriving society! pic.twitter.com/2XEpVmPza9
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2025
पीएम ने दिया आरोग्यम परमं भाग्यम का संदेश
ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री ने संदेश दिया कि आरोग्य ही परम भाग्य और परम धन है. आगे उन्होंने कहा कि आप आज हमारे जीवन शैली हमारे आरोग्य के लिए बड़ा खतरा बन गई है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे की समस्या से ग्रस्त हो जाएंगे यह आंकड़ा डराने वाला है यह कितना बड़ा संकट हो सकता है.
अपने खाने के तेल में 10% की करें कमी
साथ ही अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से वादा चाहता हूं आप सभी को अपने खाने के तेल में 10% की कमी करनी चाहिए. यह मोटापा कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इसके अलावा हमें अपने दिनचर्या में एक्सरसाइज को शामिल करना होगा. एक्सरसाइज को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनना होगा. अगर हम खुद को फिट रखेंगे तो यह विकसित भारत की यात्रा में आपका योगदान होगा.
मन की बात कार्यक्रम में भी पीएम ने मोटापे को लेकर जताई थी चिंता
बता दे की स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री हमेशा लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं. इससे पहले भी फरवरी माह में अपने मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में बढ़ते मोटापे की समस्या को लेकर लोगों को जागरूक किया था. उस वक्त भी पीएम मोदी ने लोगों से खाने में तेल में 10% की कमी करने के लिए कहा था. पीएम मोदी ने WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि देश में 8 में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है. देश में मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है. डेटा के मुताबिक 2022 में दुनिया भर में करीब ढाई सौ करोड़ लोग ओवरवेट थे. इसलिए मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वह अपने खाने में 10% तेल की कमी करके स्वस्थ रहने की दिशा में एक कदम बढ़ा सकते हैं.
Recent Comments