इंदौर( Indore ):लंबे समय के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर कमबैक कर लिया है.बता दे शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरे मरीज का इलाज जारी है.
CMHO को मिली इसकी जानकारी
जानकारी के अनुसार कोविड पॉजिटिव पाई गई महिला किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण उसकी मृत्यु हो गई.वहीं, दूसरा मरीज देवास जिले का रहने वाला है, जिसकी तबीयत खराब होने पर जांच कराई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया.वही तुरंतइं दौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी . ऐसे में अभी पीड़ित दूसरे मरीज को अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में
संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है.जहां देवास में जानकारी भेजी गई है. इसके बाद युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.बता दे जितने भी लोग मरीज के संपर्क में आए थे उन सभी का सैंपल लिया जा रहा है.वही स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है.विभाग ने कहा है कि लोग सावधानी बरतने की जरूरत है.
Recent Comments