टीएनपी डेस्क: काफ़ी लंबे अरसे से आयुर्वेद में महुआ का इस्तमाल किया जाता रहा है. आदिवासी समाज के लोग महुआ का सेवन काफी ज्यादा करते हैं. कुछ तो महुआ का खाने में इस्तेमाल करते हैं तो कहीं कहीं इससे शराब भी बनाई जाती है. महुआ में प्रोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं जिसके कारण यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. महुआ को खाने से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं. आइये जानते हैं महुआ के क्या क्या फ़ायदे हैं.....
1. इम्युनिटी होगी मज़बूत
महुआ औषधि गुणों से भरपूर होता है इसीलिए इसका सेवन करने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है अगर वह महुआ का सेवन करेंगे तो उन्हें काफी फायदा मिलेगा क्योंकि महुआ में विटामिन सी होता है जिसके कारण यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार होता है. साथ ही कई बीमारियों से लड़ने में शरीर को शक्ति प्रदान करता है.
2. कैल्शियम की कमी करेगा दूर
अगर शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाए तो इसके लिए भी आप रोजाना महुआ का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. महुआ को खाने से हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
3.कब्ज की समस्या से मिलेगा निजात
जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है उसके लिए भी महुआ काफी फायदेमंद है. महुआ में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है. ऐसे में इसे खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है. आप इसके फूलों की सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं.
4. खून की कमी होगी दूर
जिनके शरीर में खून की कमी होती है वह भी महुआ का सेवन कर सकते हैं. महुआ में आयरन भरपूर होता है. ऐसे में रोजाना अगर आप सही मात्रा में महुआ का सेवन करेंगे तो आपके शरीर में आयरन की कमी नहीं होगी. इसे खाने से शरीर में खून तेजी से बढ़ेगा.
नोट: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है. किसी भी चीज पर अमल करने से पहले एक बार अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Recent Comments