TNP DESK- प्रकृति ने हमें ऐसे कई पौधे दिए हैं जिसका इस्तेमाल गंभीर से गंभीर बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. इन्हीं में से एक पौधा है सत्यानाशी. नाम थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन इसके गुण कमल के हैं. सालों से आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल दवाई बनाने के लिए किया जाता है. इस पौधे में एंटीमाइक्रोबॉयल, एंटी डायबिटी, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, जैसे कई तत्व पाए जाते हैं. आयुर्वेद में यह पौधा पुरुषों के लिए वरदान माना गया है. यह पुरुषों की शारीरिक दुर्बलता और नपुंसकता जैसी समस्या का खत्म करता है. आइए जानते हैं इस पौधे के और क्या क्या हैं फायदे
1.आयुर्वेद में बताया गया है कि जिन पुरुषों में शारीरिक कमजोरी होती है, थकान ज्यादा महसूस करते हैं या फिर नपुंसकता की बीमारी होती है उनके लिए ये पौधा तो वरदान है.
सत्यनाशी का पौधा पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाने का भी काम करता है. ऐसे में अगर कोई पुरुष शुक्राणुओं की कमी के कारण निसंतान है तो सत्यानाशी का पौधा उनके लिए वरदान साबित हो सकता है.
2. सत्यानाशी के पौधे का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. इसकी पत्तियां को सुखाकर फिर उसका चूर्ण बनाकर उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं इसके पत्ते, दूध, फूल सभी का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है.
3. सत्यानाशी का पौधा पुरानी खांसी को भी दूर करने में काफी मददगार होता है. आयुर्वेद में बताया गया है कि इस पौधे की जड़ों को पानी में उबालकर अगर आप इसका काढ़ा बनाकर पीएंगे तो इससे खांसी की समस्या से तुरंत ही छुटकारा मिल जाएगा.
4. जिन भी व्यक्ति को यूरिन से रिलेटेड समस्या होती है उनके लिए भी सत्यानाशी का पौधा काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए आप सत्यानाशी के पौधे का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. इससे आपको जल्द ही यूरिन रिलेटेड समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.
5. जौंडिस यानी की पुलिया की बीमारी इसके लिए भी सत्यानाशी का पौधा रामबाण इलाज है. अगर किसी को जॉन्डिस की बीमारी हो जाए तो सत्यानाशी के तेल में गिलोय का रस मिलाकर सेवन करने से पीलिया जड़ से खत्म हो जाता है.
Recent Comments