टीएनपीडेस्क(TNPDESK): कोरोना के पांच साल बाद एक अनोखी बीमारी सामने आयी है. जिसका नाम डिंगा-डिंगा वायरस है, जहां मरीज अचानक डांस करने लगते है. दरअसल अफ्रीकी देश के यूगांडा में आए एक नए वायरस ने लोगों में खौफ़ डाल दिया है. वायरस के इंफेक्शन से अब तक यूगांडा में लगभग 300 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालाँकि अभी तक यह बीमारी अबूझ पहेली बनी हुई है. बड़े-बड़े हेल्थ एक्सपर्ट डिंगा-डिंगा वायरस की डिटेल जानने की कोशिश में लगे हुए हैं.

डिंगा-डिंगा की शिकार हो रही लड़कियाँ

इस बीमारी की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें सबसे अधिक संक्रमित महिलाएँ और लड़कियाँ हो रही है.  एक रिपोर्ट के अनुसार डिंगा-डिंगा की शिकार हो रही लड़कियाँ बेक़ाबू होकर कांपने लगती है, अचानक पूरा शरीर हिलने लगता है जैसे वो डांस कर रही है. इतना ही नहीं इस बीमारी का जब इन्फेक्शन ज़्यादा बढ़ने लगता है तो मरीज़ को लकवा भी मार देता है. कई शिकायतें ये भी आ रही है कि मरीज़ लकवाग्रस्त भी हो चुके हैं. वहीं एक्सपर्ट के अनुसार इस बीमारी को एंटीबायोटिक दवा से  मरीज़ को ठीक किया जा रहा है.

आइए जानते हैं बीमारी के लक्षण क्या है

* इस इन्फेक्शन के प्रकोप से मरीज की पूरी शरीर कापने लगती है, जैसे वह डांस कर रहे हो
* रोगी का शरीर पर नियंत्रण नहीं रहता
* यह बीमारी महिलाओं और लड़कियों में ज़्यादा देखने को मिल रहा है 
* इसमें तेज बुखार आता है जो पूरी बॉडी को कमज़ोर कर देता है
* कुछ मरीजों में लकवा की भी समस्या दिख रही है