धनबाद (DHANBAD) : झारखंड हो या बिहार, राजनीतिक दल के नेताओं-मंत्रियों का लेव लगे खेत में धान रोपने की तस्वीर सामने आ रही है. झारखंड में तो अभी चुनाव नहीं है, लेकिन पॉलीटिशियन या मंत्री खुद को किसान साबित करने की कोशिश कर रहे है. इसकी तस्वीर भी पोस्ट कर रहे है. चाहे बाबूलाल मरांडी हो या बंधु तिर्की ,सभी की तस्वीर वायरल हुई. वैसे तो झारखंड में इस साल हरियाली की जगह सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. मतलब जबरदस्त बारिश हुई है और यह बारिश अब नुकसानदेह साबित हो गई है. अत्यधिक बारिश से नुकसान पर झारखंड सरकार भी चिंतित है.  किसानों को आर्थिक मदद की जरूरत है.  

विधायक तेज प्रताप का भी आया तस्वीर 

इधर, बिहार में राजद से निष्कासित चल रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे विधायक तेज प्रताप धान रोपते दिखे है. तेज प्रताप यादव इन दिनों जन संवाद यात्रा पर निकले हुए है. इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला. जब वह धान रोपने के लिए लगे लेव में उतरकर धान रोपने लगे. वह सफेद पजामा -कुर्ता और पीली टोपी पहने हुए थे. किसान भी यह समझ नहीं पा रहे थे कि यह क्या हो रहा है? धान रोपने का वीडियो तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुक कर धान फसल की रोपनी  की और किसान महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना. 

इससे पहले भोजपुर जिले के बिहिया स्थित एक मैरिज हॉल में जनसभा को संबोधित किया. तेज प्रताप यादव  टीम की ओर से शाहपुर विधानसभा सीट से मदन यादव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया. जबकि यहां से राजद  के विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी है. बता दें कि  तेज प्रताप वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो