रांची (RANCHI) : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) ने डिप्लोमा तकनिकी एवं विशिष्ट योग्यता स्तर की संसोधित नियमावली 2021की अधिसूचना जारी की है. इसमें एक ही परीक्षा से नियुक्ति की बात कही गयी है. रिक्त पदों पर आसान प्रक्रिया के तहत जल्द नियुक्ति के लिए यह फैसला सरकार ने लिया है. कार्मिक विभाग के द्वारा सिलेबस भी तय कर दिया गया है. 

यह है पैटर्न

नियुक्ति के लिए ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा अब दो पाली में नहीं होगी.प्रतियोगी परीक्षा अब सिर्फ दो घंटे की होगी. अभ्यर्थियों को अब दो घण्टे में सिर्फ 240  सवालों का जवाब देना होगा. परीक्षा में अब दो प्रश्न पत्र दिए जाएंगे. पेपर-1 में सामान्य अभियांत्रिकी के 120 सवाल होंगे, वहीं पेपर- 2 में इंजीनियरिंग के 120 सवाल पूछे जायेंगे. कोटिवार न्यूनतम अर्हता के अंक में भी बदलाव किया गया है.

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

JE इलेक्ट्रिकल, JE सिविल, JE यांत्रिकी, JE  कृषि, अभियंत्रण, खान निरीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, फार्मासिष्ट, एक्स-रे-टेक्नीशियन, लेब्रोटरी असिस्टेंट ,ऑप्थेल्मिक सहायक, प्रयोगशाला टेक्नीशियन, लेब्रोटरी अटेंडेंट के पदों पर नियुक्ति होने वाली है.
 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)