रांची (RANCHI) : झारखंड ATS को उग्रवादियों के खिलाफ एक और कामयाबी मिली है. ATS ने उग्रवादियों और अपराधियों को हथियार सप्लाई करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए देश के पांच राज्यों में छापेमारी करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. झारखंड ATS ने बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. गिरफ्तार अपराधियों में सीआरपीएफ के 182 बटालियन का आरक्षी और बीएसएफ 116 बटालियन का सेवानिवृत्त आरक्षी भी शामिल हैं. वहीं नक्सलियों और अवैध हथियार का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को लेकर झारखंड के आईजी अभियान ए वी होमकर ने दावा किया है कि हथियार सप्लायर्स के खिलाफ यह आज तक की सबसे बड़ी कामयाबी है. हथियार तस्करों के पास से आठ हजार राउंड से ज्यादा कारतूस, 14 आधुनिक पिस्टल, 21 मैगजीन सहित कई सामान बरामद किया गया है.
बीएसएफ़ का रिटायर्ड जवान है मास्टरमाइन्ड
इस छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए झारखंड एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइन्ड बीएसएफ के 116 बटालियन से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुका अरुण कुमार है. एटीएस की टीम ने उसकी निशानदेही पर पंजाब के फिरोजपुर में स्थित बीएसएफ बटालियन के कैंप के अंदर छापामारी कर एक अन्य बीएसएफ जवान कार्तिक बेहरा को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बीएसएफ़ जवान के पास से 8304 राउंड कारतूस बरामद किया गया है. इन कारतूसों का इस्तेमाल इंसास, एके-47 सहित अन्य हथियारों में किया जाता है. इसके अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बुलढाना में की गयी छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 14 पिस्टल, 21 मैगजीन भी बरामद हुआ है.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments