रांची (RANCHI ) : गुरुवार को झारखण्ड कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को डॉक्यूमेंट्री निर्माण करने के लिए 237 लाख प्लस GST स्वीकृत की गयी है. 4 विषय पर डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया जाएगा. दुनिया के मानचित्र में झारखण्ड की वाइल्ड लाइफ, एडवेंचर, पीपल एंड कल्चर, डॉक्यूमेंट्री निर्माण किया जाएगा.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )