धनबाद (DHANBAD )वासेपुर कांड के बाद धनबाद पुलिस काफी रेस है.प्रिंस खान द्वारा वीडियो जारी कर धमकाने की घटना को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.सूचना के अनुसार पुलिस ने प्रिंस खान की मां, उसकी पत्नी और एक गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.पुलिस ने आवास सह कार्यालय से दो बंदूक,एक देसी पिस्टल, एक गोली के साथ लगभग आधा दर्जन सुतली बम बरामद किया है. 

दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

छापेमारी में पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है.प्रिंस खान के कार्यालय सह आवास में कई थानों की पुलिस छापामारी में गई थी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस अधिकारी और जवानों की संख्या 100 से कम नहीं थी.बता दें कि बुधवार को वासेपुर में जमीन कारोबारी नन्हे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.वह  फहीम खान से जुड़ा बताया जाता है,जबकि कल ही घटना के 8 घंटे बाद फहीम खान का भांजा प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जवाबदेही ली थी और धमकाया था कि 6 महीने के अंदर फहीम खान का सल्तनत वह खत्म कर देगा.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,ब्यूरो हेड (धनबाद )