जामताड़ा (JAMTARA) साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के करमाटांड़ एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. यहां से 10 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 20 स्मार्ट फोन और 39 अवैध सिम कार्ड बरामद हुआ है. इसका खुलासा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने पीसी में किया है. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने साइबर थाना जामताड़ा में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि साइबर ठग गणेश मंडल ने मिहिजाम के परितोष चक्रवर्ती के खाते से लगभग ₹45000 उड़ाया था.
10 साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
दूसरे मामले में सदाकत अंसारी ने बिहार के समस्तीपुर जिला के नूतन ठाकुर के खाते से ₹6 लाख निकाल लिया था. एक अन्य साइबर अपराधी मथुरा दां का पुराना आपराधिक इतिहास है. मथुर दां 2017 में नारायणपुर थाना में साइबर अपराध के एक मामले में जेल जा चुका है. नारायणपुर तथा करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़, दुधानी, रिंगोचिंगो,पतरोडीह तथा बिस्टुपुर में छापेमारी की गई. 10 साइबर अपराधी पांडू मंडल, नरेश मंडल, सुधीर मंडल, सदाकत अंसारी, राहुल मंडल, महताब आलम, लालू यादव, मथुर दां, खगोन दां तथा विकास दां को गिरफ्तार किया गया है. सभी मोबाइल को खंगाला जा रहा है जिससे अपराधिक इतिहास का पता चलेगा.
रिपोर्ट : आर पी सिंह (जामताड़ा)
Recent Comments