रांची (RANCHI ) झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से गुरुवार को 7वीं से 10वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा परिणाम के कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं. जेपीएससी की ओर से परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की सभी शिकायत को बेबुनियाद और निराधार बताया गया है. ऐसे में जेपीएससी के द्वारा जारी किए गए कटऑफ मार्क्स का भी जेपीएससी छात्रों ने विरोध किया. छात्रों ने कहा कि आयोग ने जो रिजल्ट जारी किया है वह भी प्रोविजनल रिजल्ट है. इसे कभी भी बदला जा सकता है.  छात्रों के अनुसार उन्होंने जांच कमेटी की मांग की थी, हालांकि उस कार्य को वह खुद कर रहे हैं. मतलब साफ है कि चोरी करने वाले को ही दे दिया गया है जांच करने का जिम्मा.

मुख्यमंत्री को आना होगा सामने 

जेपीएससी अभ्यर्थियों ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा, जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. न तो इनका रिजल्ट सही है और ना ही इसका कटऑफ. कुल मिलाकर देखा जाए तो जेपीएससी द्वारा कट ऑफ जारी करने के बाद भी विरोध है कि थमने का नाम नहीं ले रहा. अभ्यर्थियों ने साफ तौर पर कहा कि जो गड़बड़ियां हैं, उसकी जांच कमीटी बनाकर जांच की जाए और कमीटी में छात्र प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए. अभ्यर्थियों ने कहा कि इतना विवाद होने के बाद अब मुख्यमंत्री को सामने आना चाहिए.

रिपोर्ट_अभिनव कुमार (रांची ब्यूरो)