सरायकेला (SARAIKELA) : शुक्रवार को एक जंगली हाथी ने मतवाला होकर ऐसा उत्पात मचाया कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामला सरायकेला के खरसांवा जिले का है. चांडिल डैम के पास के रिहायशी इलाके में शुक्रवार की सुबह हाथी ने जब उत्पात मचाना शुरू किया तो इलाके में हड़कंप मच गया. उसके बाद हाथी नौका विहार स्थल पर भी बहुत देर रहा. इससे पहले आसपास के खेतों में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचाया.
थोड़ी जो पी ली
जंगली हाथी के रिहायशी इलाके में आने की खबर सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी ने गांव में तैयार रखा महुआ शराब का सेवन कर लिया है. इसीकारण मतवाला होकर उत्पात मचा रहा. बाद में पटाखे जलाकर और शोर मचाकर ग्रामीणों ने उसे भगाया. बता दें कि जंगली हाथी का झुंड पिछले कई दिनों से इलाके में उत्पात मचा रहा है. लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.
Recent Comments