दुमका (DUMKA) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने 26नवंबर को दुमका में कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष नियुक्तियों का वर्ष होगा. सरकार इस मामले को लेकर शुरू से ही गंभीर है. नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान भी किया गया था. लेकिन कोरोना के कारण उस पर ब्रेक लग गया. अब जबकि सब कुछ सामान्य हो रहा है तो एक बार फिर सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है और नियमावली बनाने का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि अब जो कैबिनेट के फैसले हो रहे हैं, उसमें नियुक्ति झलक रही है तो निश्चित रूप से आगे नियुक्तियों की बौछार होगी.
भाजपा को दी नसीहतें
जेपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले पर उन्होंने भाजपा को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि नौकरी विधायक को नहीं बल्कि छात्रों को चाहिए और भाजपा विधायक छात्रों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में जेपीएससी से एक भी नियुक्ति नहीं देने वाली भाजपा आज हमारी सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है. जेपीएससी चेयरमैन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो जेपीएससी का इतिहास काफी दागदार रहा है. गड़बड़ी करने वाले जेल जा चुके हैं, लेकिन वर्तमान चेयरमैन काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने कहा कि अगर कुछ गड़बड़ियां हुई होगी तो उसकी जांच होगी और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति सलाखों के पीछे होंगे.
रिपोर्ट : पंचम झा (दुमका)
Recent Comments