रांची (RANCHI ) जेपीएससी आन्दोलन एकजुटता से चल रहा है. इसमें कहीं कोई गुटबाजी, कोई नेतागिरी नहीं है. यह हम नहीं कह रहे, यह दावा है जेपीएससी सुधार अभियान चलाने वाले छात्रों का. उन्होंने बकायदा विज्ञप्ति जारी कर इस बाबत जानकारी दी.
सहमति से चल रहा आन्दोलन
गौरतलब है कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी रद्द की मांग को लेकर लगातार 27 दिनों से निरंतर अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है. आन्दोलन करने वाले छात्रों ने कहा कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन आन्दोलनकारी छात्रों द्वारा सर्वसम्मति से बनाया गया संगठन है, और इसी के तहत आन्दोलन जारी है. 23 नवम्बर का न्याय गुहार यात्रा के तहत जेपीएससी मुख्यालय घेराव कार्यक्रम झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले पूर्व से आयोजित कार्यक्रम था. इसका ही परिणाम कार्यक्रम में सिर्फ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन का ही बैनर,पोस्टर,तख्ता था. इसके अलावा किसी दूसरे संगठन का बैनर,पोस्टर, तख्ता नहीं था.
यह है उद्देश्य
आन्दोलनरत छात्रों ने दावा किया कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन किसी संगठन का अलग गुट नहीं बल्कि आंदोलनकारी छात्रों का सर्वसम्मिति से बनाया गया एक छात्र संगठन है. यह गैर राजनीतिक संगठन है. यह संगठन सर्वसम्मिति से झारखंड के भुक्तभोगी छात्रों के हक कीआवाज बुलन्द करने के उद्देश्य से गठित किया गया है, इसमें सर्वसम्मिति से सभी छात्रों ने छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो और मनोज यादव के नेतृत्व में आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसी में राजनीतिक रोटी सेकने वाले कुछ लोग तर्कविहीन झूठा प्रचार कर छवि खराब करने में लगे हुए हैं.
छात्र दीपक साहू, कहंकशा कमाल, सोनू कुमार, संतोष ठाकुर, जावेद अख्तर, परवेज आलम, सत्यनारायण शुक्ला, अभिनव कुमार, लक्ष्मी कुमारी, परशुराम मानकी, चंदन कुमार, कुणाल प्रसाद, पंकज महतो, अभय कुमार, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, संजीत कुमार, रामाशीष कुमार, परमेश्वर कुमार, रोहित कुमार, प्रेमजीत कुमार,नेहा उरावं,रवि महतो,स्नेहा मुंडा,प्रवीण चौधरी,मनीष मिश्रा के अलावा अन्य छात्रों ने कहा कि जेपीएससी आंदोलन एकजुटता से चल रहा है कहीं कोई गुटबाजी,नेतागिरी नहीं है,
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची ब्यूरो
Recent Comments