रांची(RANCHI) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गठबंन्धन की सरकार को जमकर कोसा है.हर मोर्चे पर विफल हेमंत सोरेन की सरकार को कोसते हुए कहा है कि राज्य के नौजवान युवाओं के हाथ से रोजगार छीनने का कार्य वर्तमान की सरकार कर रही है. रोजगार विरोधी सरकार है. झारखण्ड की साढ़े तीन करोड़ की जनता की नजरों में JPSC के काले कारनामे ने पूरे देश में सिर को नतमस्तक किया है.
रद्द करें PT परीक्षा
JPSC के PT परीक्षा परिणाम पर सरकार और आयोग को जमकर कोसा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के मेधावी छात्र अपनी योग्यता पर JPSC की परीक्षा पास करने की सपना देखा था. पर कई परीक्षा केंद्रों पर लगातार सीरियल रोल नंबर के छात्रों को पास करते हुए अपने चेहरे को बेनकाब करने का काम स्वयं किया है. JPSC का एक नियामवली है, 22 जनवरी 2021 को जारी किया गया, किस तरीके से परीक्षाएं ली जाये.
पूरा दाल ही काला है
सेक्शन 30 का उल्लेख करते हुए कहा है कि ओएमआर आंसर शीट सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट के बाद वेबसाइट पर डालने का नियम है.सार्वजनिक करने का नियम है पर यह कार्य JPSC ने नहीं किया,यह सवाल अभ्यर्थियों द्वारा उठाने पर" JPSC अध्यक्ष ने कहा की ये अनावश्यक है",दाल में कुछ कला है,या तो पूरा दाल ही काला है."सीरियल नंबर वाइज पास करने वाले छात्रों के जवाब में अध्यक्ष ने कहा है कि ये किसी अपरिहार्य कारणों से हुआ है."
,जाँच की प्रक्रिया में जवाब देते हुए कहा कि स्वयं गलती भी करेंगे और स्वयं ही जाँच भी करेंगे.इसमें भी कमीशन है."साढ़े तीन करोड़ की जनता की आवाज है. सभी परीक्षाएं रद्द करें,रोल नंबर 52236888 BC 2 के कैंडिडेट का 230 नंबर में भी सेलेक्शन हो जाता है.BC 2 का कटऑफ मार्क्स 252 है. इस सवाल का जवाब भी चेयरमैन के पास नहीं है.CBI से जाँच करने की भी बात कही है.
हर माह 55 करोड़ रूपए के राजस्व का हो रहा है घाटा
पेट्रोल और डीजल के वैट पर राज्य की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि झारखण्ड की बड़ी कंपनियां दूसरे राज्यों से 30 हजार लीटर प्रतिदिन पेट्रोल भरकर राज्य में प्रवेश कर रही है.वैट घटने से कंज्यूमर और किसानों को लाभ मिलेगा.राज्य के राजस्व का भी घाटा हो रहा है.1लाख लीटर प्रतिदिन दूसरे राज्य से पेट्रोल भरकर गाडी प्रवेश कर रहा है.प्रत्येक महीने 55 करोड़ रूपए के राजस्व का घाटा राज्य को हो रहा है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments