रांची(RANCHI) 28 दिनों से आंदोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थी कहकशा कमाल का सोमवार सुबह 11:30 बजे सैनिक मार्केट के पास रोड  एक्सीडेंट हो गया है.घायल महिला अभ्यर्थी  का घुटना चोटिल  है लिहाजा चलने-फिरने में फिलहाल असमर्थ दिख रही हैं. महिला अभ्यर्थी कहकशां का आरोप है कि यह महज दुर्घटना नहीं है, बल्कि जानबूझ कर उनपर जानलेवा हमला किया गया है. उन्हाेंने कहा कि ऐसे हमले की आशंका उन्हें पिछले कई दिनों से हो रही थी, और सोमवार को जिस तरह से लाल बलेनो कार ने महात्मा गांधी रोड पर उनपर हमला किया, इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है.

थाना ले गई पुलिस

बहरहाल, घायल कहकशां के साथ अभ्यर्थियों की पूरी टीम को पीसीआर हिंदपीढ़ी थाना ले गई है.  जानकारी के मुताबिक  यहां FIR दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से 7वीं से 10वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से अभ्यर्थी लगातार आन्दोलन में हैं. उनका कहना है कि इसमें बड़े स्तर पर धांधली हुई. इस मामले में दो बार  जेपीएससी सचिव और अध्यक्ष स्तर पर छात्रों की बात भी हुई और बाद में राजभवन में भी अध्यक्ष की इस बाबत राज्यपाल की बात हुई. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)