खूंटी(KHUNTI): झामुमो केंद्रीय कमिटी के द्वारा खूंटी जिला अध्यक्ष के पद पर पुनः जुबैर अहमद को मनोनीत किया है. मनोनीत होने के बाद जुबैर अहमद ने जिला कमिटी का विस्तार किया.सोमवार को शंकर सिंह मुंडा के आवास पर झामुमो नेताओं की बैठक की गयी. बैठक में कमिटी का विस्तार किया गया. जिला उपाध्यक्ष मकसूद अंसारी,सुदीप गुड़िया, प्रवक्ता राजन कुजूर,सचिव मोजिर अंसारी,जिला संगठन सचिव अर्जुन मुंडा,गोविंद गोप और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमन्त टोपनो को सर्व सम्मति से चुना गया. जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें दोबारा से जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया, इसके लिए वह केंद्रीय कमिटी द्वारा दिशा निर्देश का पालन करेँगे. उन्होंने कहा कि दबे कुचलो की आवाज़ बननेंगे और सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे .कार्यक्रम में जुबैर अहमद को कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर स्वागत किया.बैठक में कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जुबैर दोबारा बने खूंटी झामुमो जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं जतायी खुशी

Recent Comments