पलामू (PALAMU) : बढ़ते ठंड को देखते हुए हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड सात के पार्षद ने 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड सात के पार्षद सुहैल आलम ने रात्रि में जरूरतमंद लोगों के घर जा कर उन्हें कंबल दिया. वार्ड पार्षद ने कहा कि हर वर्ष वह कंबल का वितरण करते हैं. इसी कड़ी में सोमवार की रात्रि 100 लोगों को कंबल दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड में गरीब असहाय लोगों को बड़ी परेशानी होती .उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की है कि अपने अपने क्षेत्र के असहाय लोगो की मदद जरूर करें. कंबल वितरण में वार्ड पार्षद के साथ इम्तियाज आलम सहित कई लोग उपस्थित थे.