टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है और इसके तेवर भी जल्दी ही महसूस होने लगेंगे. मिली जानकारी अनुसार दो दिसंबर से मौसम बदलने वाला है.

दो दिसंबर से चार दिसंबर के बीच बादल छाए रहेंगे. बारिश का भी पूर्वानुमान है. इसके बाद से तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा. साथ ही इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ ठंड की आशंका भी जताई गई है.