रांची (RANCHI) : विश्व एड्स दिवस पर रिम्स में एक दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जूनियर डॉक्टरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में कुल 103 लोगों ने रक्तदान किया. 35 ऐसे लोग भी थे जिन्होंने ने पहली बार रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन रिम्स के निदेशक एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने किया. रिम्स के डॉ सतीश चंद्रा, डॉ स्मिता गुप्ता, डॉ शशिभूषण सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉ अभिषेक कुमार के अलावा सैकड़ों जूनियर डॉक्टरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बताते चलें रिम्स के चिकित्सक डॉ चंद्र भूषण के नेतृत्व में हर तीन महीने पर शिविर का आयोजन किया जाता है.
विश्व एड्स दिवस :103 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

Recent Comments