खूंटी (KHUNTI) : खूंटी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी कर तीन माओवादी समर्थको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादी समर्थकों के पास से नक्सली पर्चे और मोबाईल फोन बरामद किया गया है. माओवादियों द्वारा 20 नवंबर को झारखंड सहित अन्य राज्य में एक दिवसीय बंदी बुलाई थी. बंदी के दौरान कई स्थानों पर माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपका दिया था . रानिया थाना क्षेत्र में भी माओवादियों ने पोस्ट साट कर माओवादी किशन दा और उनकी पत्नी की गिरफ़्तारी पर विरोध जताया था . इस मामले पर खूंटी पुलिस अधीक्षक द्वारा तोरपा अनुमंडल पुलिस पधाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया . इस मामले में पुलिस को दस दिनों बाद सफलता हाथ लगी है .पुलिस ने रानिया थाना क्षेत्र से माओवादी समर्थक निरंजन होरो ,मुकेश गुड़िया ,अजित तोपनों को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार माओवादी समर्थकों ने पुलिस को बताया कि माओवादी रितेश लुगुन के कहने पर विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाया था .
रिपोर्ट : समीर हुसैन (रांची डेस्क )

Recent Comments